अमृतधारा में एक सप्ताह से बिजली गुल, ग्रामीण परेशान – NNSP
मनेन्द्रगढ़
एमसीबी जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल अमृतधारा में पिछले एक सप्ताह से बिजली गुल है। जिससे ग्रामीण परेशान हैं और बारिश के मौसम में सांप, बिच्छू सहित जंगली जानवरों का डर बना हुआ है। बिजली विभाग को सूचना देने के बाद भी कर्मचारी सुधार करने नहीं पहुंचे हैं। ग्राम पंचायत लाई के अमृत धारा में लगभग 20 से 25 घर में लोग सपरिवार निवास करते हैं। वहीं अमृतधारा पर्यटन स्थल में व्यावसायिक परिसर भी बनाए गए हैं। जहां लोग व्यापार करते हैं। लेकिन पिछले एक सप्ताह से अमृत धारा में अंधेरा छाया हुआ है। बरसात के मौसम में सांप, बिच्छू, जहरीले कीड़े मकोड़े से भय बना रहता है। मामले में बिजली विभाग को कई बार मौखिक सूचना दी गई।
बावजूद एक सप्ताह में बिजली नहीं बन पाई है। ट्रांसफार्मर की भी देखरेख नहीं करते हैं। यहां बिजली विभाग के कर्मचारी कभी भी नहीं आते हैं। अमृतधारा में आए दिन बिजली गुज रहती है। जंगल झाड़ी के बीच से लाइन गुजरने के कारण हवा, आंधी तूफान खराबी आती है। जिससे ग्रामीण कई दिन तक अंधेरे में रहते हैं। फिलहाल एक सप्ताह से अमृतधारा के ग्रामीण परेशान हैं।