Mosque Blast in Pok : मस्जिद ब्लास्ट से 17 लोगों की मौत…कइयों की हालत गंभीर
पेशावर, 30 जनवरी। Mosque Blast in Pok : पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद पर आत्मघाती हमला हुआ है। धमाके में 17 लोगों की मौत होने की खबर है जबकि 90 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है।
बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था, की उसकी वजह से मस्जिद का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया। ब्लास्ट पेशावर में पुलिस लाइंस के पास में स्थित मस्जिद में जोहर की नमाज के बाद हुआ। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल नजर आ रहा है।
पुलिस अधिकारी सिकंदर खान ने बताया, “धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी चपेट में आने से काफी लोग घायल हुए हैं। धमाके से मस्जिद का एक हिस्सा भी गिर गया। इस हिस्से में कई लोगों के दबे हो सकते हैं।”
पेशावर में लेडी रीडिंग अस्पताल के एक प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने कहा कि अब तक यहां 90 घायलों को लाया जा चुका है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।स्थानीय मीडिया में प्रकाशित एक तस्वीर में लोगों को मस्जिद की ढही हुई दीवार के पास जमा होते दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि धमाका लगभग 1 बजकर 40 मिनट के आसपास (Video Mosque Blast) हुआ।