छत्तीसगढ
छत्तीसगढ़-रायपुर गोलीकांड का मुख्य शूटर पंजाब से दबोचा, अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी
रायपुर.
रायपुर के तेलीबांधा इलाके में हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस एक और कामयाबी मिली है। गोलीकांड के मामले के मुख्य शूटर रायपुर पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार रायपुर लाया गया है, जिससे पूछताछ जारी है। इस पूछताछ में बड़ा खुलासा है। वहीं आरोपी के एक और साथी अब तक फरार, जिसकी तलाश जारी है।
मामले में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने रायपुर गोलीकांड के मुख्य आरोपी शूटर सागर को पंजाब के बठिंडा से गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने अमन साहू गैंग के सदस्य अमनदीप सिंह को भी गिरफ्तार किया था, जो झारखंड के अमन साहू गैंग से जुड़ा हुआ है।