छत्तीसगढ़-जशपुर में भाइयों और पडोसी ने की युवक की हत्या, जंगल में मिली सिर कटी लाश का खुलासा
जशपुर.
जशपुर जिले के कुनकुरी थाना अंतर्गत श्रीटोली में मिले सिर कटी लाश के मामले में पुलिस ने मात्र कुछ ही दिनों में चौंकाने वाला खुलासा किया। इस हत्या के पीछे मृतक के दो मौसेरे भाई, एक सगा भाई और एक पड़ोसी का हाथ पाया गया। हत्या का मुख्य कारण आपसी झगड़ा और जमीन विवाद बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि 12 अगस्त को श्री टोली के चोरहागढ़ा जंगल में एक व्यक्ति की सिर कटी लाश बरामद की गई थी।
मृतक की पहचान अभिषेक लकड़ा (30) के रूप में की गई, जो कांसाबेल थाना क्षेत्र का निवासी था। अभय एक्का और अन्य तीन लोगों ने मिलकर खौफनाक साजिश रची थी। पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक के साथ उसका मौसेरा भाई अभय एक्का और अन्य तीन लोगों ने मिलकर खौफनाक साजिश रची थी।
हत्या की वजह
आरोपियों ने स्वीकार किया कि अभिषेक शराब के नशे में आए दिन अपने परिवार वालों से झगड़ा करता था और उसकी वजह से परिवार में तनाव बना रहता था। जमीन के विवाद ने इस तनाव को और बढ़ा दिया। अंततः आरोपियों ने प्लान बनाकर 11 सितम्बर की रात अभिषेक को जंगल में ले जाकर पहले उसका गला घोटा और फिर उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया। घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया। डॉग स्क्वाड, एफएसएल टीम और सायबर सेल ने मामले की तह तक पहुंचने के लिए सभी प्रयास किए। मृतक के टैटू के जरिए उसकी पहचान की गई, और अंततः आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने अपनी योजना को काईम पेट्रोल देखकर प्रेरित किया था। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मारूति वेन, चाकू, रस्सी, मृतक का मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया। इस मामले को सुलझाने में शामिल ‘स्पेशल 72’ टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।