छत्तीसगढ

राजस्व पखवाड़ा के दूसरे दिन 365 आवेदनों का किया गया निराकरण – NNSP

गरियाबंद

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु राजस्व पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के दूसरे दिन सभी तहसीलों के 12 स्थलों पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 434 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से स्थल पर 365 त्वरित निराकरण किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार अमलीपदर तहसील के सरगीगुड़ा राजस्व शिविर में 70 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 63 आवेदन स्थल पर ही निराकृत किया गया। इसी प्रकार देवभोग तहसील के दरलीपारा में 24 आवेदन में से 23 का निराकरण, घुमरगुड़ा में 45 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 36 आवेदन निराकरण, मुड़ागांव में 19 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 14 आवेदन का निराकरण, बाड़ीगांव में 32 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमंे 27 आवेदन का निराकरण किया गया। राजिम तहसील के पोखरा में 83 आवेदन में से 82 निराकरण, मैनपुर तहसील के गोपालपुर में 30 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 11 निराकरण, छुरा तहसील के अमेठी शिविर में प्राप्त 27 आवेदनों का स्थल पर ही निराकरण किया गया। अतरमरा शिविर में 23 आवेदन में से 21 आवेदन का निराकृत किया गया। गरियाबंद तहसील के पारागांव शिविर में 21 आवेदन में से 11 का निराकरण एवं मरौदा शिविर में 7 आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार फिंगेश्वर तहसील के पाली शिविर स्थल में 53 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 50 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। शेष लंबित आवेदनों को समय-सीमा में निराकृत किया जायेगा। कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर इस अभियान से गांवों में राजस्व मामलों के निपटारे की प्रक्रिया को सुगम एवं पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी लंबित समस्याओं का निराकरण करवाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button