छत्तीसगढ
आकाशीय बिजली गिरने से पांच बच्चों की मौत… – NNSP
राजनांदगांव। जिले के जोरातराई गांव के स्कूल में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से पांच बच्चों की मौत हो गई। ये बच्चे भोजन अवकाश में खेल रहे थे। जिला शिक्षाधिकारी आदित्य खरे ने स्कूली बच्चों की मौत की पुष्टि की है। बताया गया कि सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई गांव में करीब डेढ़ बच्चे के आसपास मौसम खराब हुआ, और बिजली की कडक़ड़ाहट के साथ बारिश हुई। उस वक्त गांव के सरकारी स्कूल के बच्चे भोजन अवकाश पर मैदान में खेल रहे थे, और वो आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए। इससे घटनास्थल पर ही पांच बच्चों की मौत हो गई। कुछ बच्चों के घायल होने की भी खबर है। कलेक्टर संजय अग्रवाल, और एसपी व जिला शिक्षाधिकारी के अलावा मेडिकल टीम गांव पहुंची है। घायल बच्चों का उपचार शुरू हो गया है।