छत्तीसगढ

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का छत्तीसगढ़ दौरा, सुरक्षा व्यवस्था होगी कड़ी, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर, इन मार्गों पर यातायात रहेगा प्रभावित… – NNSP

रायपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है, जिसमें उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. रायपुर शहरभर में राष्ट्रपति की सुरक्षा में कुल 900 जवानों की तैनाती की गई है. उनके काफिले की सुरक्षा में विशेष ध्यान रखा जाएगा और सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक शहर के कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक रोका जाएगा.

जिन रास्तों पर ट्रैफिक रोका जाएगा, उनमें सेरीखेड़ी बायपास, मंदिरहसौद-आरंग, बलौदाबाजार रोड, मोवा और आमासिवनी के आसपास के मार्ग शामिल हैं. इसके अलावा, नवा रायपुर स्टेडियम रोड और विधानसभा बायपास रोड पर बैरीकेडिंग कर ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा. राष्ट्रपति के काफिले द्वारा 20.5 किमी की दूरी महज 25 मिनट में तय की जाएगी. रायपुर रेंज के IG सहित अन्य IPS और IAS अधिकारियों की टीम सुरक्षा की कमान संभालेगी.

राष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम –

10:35 बजे: माना विमानतल एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का आगमन.

10:45 बजे: माना विमानतल से छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन के लिए रवाना.

11:05 बजे: विधानसभा भवन में राष्ट्रपति का स्वागत.

11:15 से 12:00 बजे तक: राष्ट्रपति विधानसभा में वृक्षारोपण करेंगी, विधायकों के साथ ग्रुप फोटो लेंगी और विधायकों को संबोधित करेंगी.

कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति विधानसभा से माना विमानतल के लिए रवाना होंगी.

राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए इन पुलिसकर्मियों की लगाई गई है ड्यूटी-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button