जुनून है खेल का, जज़्बा है जीत का बंजी के मैदान से उड़ान भरते सपनों का कारवां

मनेन्द्रगढ़
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम बंजी स्थित खेलो इंडिया लघु कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र में युवा खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण देकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा रहा है। इस केंद्र का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को तराश कर उन्हें प्रतिस्पर्धी मंच प्रदान करना है। प्रशिक्षण केंद्र में वर्तमान में 12 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के लगभग दो दर्जन खिलाड़ी प्रतिदिन अभ्यास करते हैं। इन खिलाड़ियों को फेडरेशन कप, छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग (CKPL) एवं अन्य प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा रहा है। वहीं, 19 से 25 वर्ष के युवा खिलाड़ी भी उन्नत स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जो राष्ट्रीय स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं।
प्रशिक्षण केंद्र का संचालन जिला कबड्डी संघ के कुशल मार्गदर्शन में किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष श्री आनंद कुमार मरकाम हैं। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी अनुभवी कोच रूप सिंह मरकाम द्वारा निभाई जा रही है, जिनका वर्षों का अनुभव युवाओं के मार्गदर्शन में योगदान दे रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रामजीत लकड़ा (भगतबाबू) प्रशिक्षण शिविर का दौरा कर खिलाड़ियों से संवाद किया तथा उनकी आवश्यकताओं और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया और कबड्डी के विकास हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। आनन्द सिंह मरकाम, जो कि कबड्डी संघ के सक्रिय सदस्य हैं, क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को राज्यस्तरीय पहचान दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उनके अनुसार, “हमारा लक्ष्य है कि यहां के खिलाड़ी केवल राज्य नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी कबड्डी में अपनी पहचान बनाएं। “यह केंद्र खेलो इंडिया अभियान के अंतर्गत खेल संस्कृति को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।