छत्तीसगढ
मनरेगा के कार्यों का कलेक्टर ने किया अवलोकन, श्रमिकों से जाना हाल-चाल
रायपुर
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज तिल्दा विकासखंड के ग्राम अड़सेना व बरौंडा में मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने तालाब गहरीकरण के कार्य में लगे श्रमिकों से बात कर उनका हाल-चाल जाना साथ ही शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी चर्चा की। कलेक्टर ने तालाब किनारे गहरीकरण के काम में लगे ग्रामीणों के लिए छाया की व्यवस्था, पेयजल की सुविधा और मेडिकल किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने तालाब किनारे तारफेंसिंग करवाकर शीघ्र सघन वृक्षारोपण अभियान पूर्वक समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, एडीएम प्रकाश टंडन, कृषि उप संचालक राजेंद्र कुमार कश्यप भी उपस्थित थे।