कोयला कारोबारी फायरिंग : अमन साहू के भरोसे नहीं रहने वाला, बना ली है खुद की गैंग: मयंक सिंह – NNSP
रायपुर
कोयला कारोबारी के ऑफिस पर शनिवार को हुई फायरिंग की घटना के पीछे का चेहरा सामने आ गया है. मलेशिया में बैठे मयंक सिंह ने घटना की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट कर झारखंड में काम करने वाली कंपनियों को वसूली की धमकी दी है.
मयंक सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अमन साहू गैंग को लेकर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि अमन साहू गिरोह से उसका पहले अच्छा रिश्ता था, लेकिन वह अमन साहू गिरोह के भरोसे नहीं रहने वाला है. उसने अपनी खुद की मयंक सिंह गैंग बना ली है.
इसके साथ ही रायपुर में पीआरए ग्रुप के ऑफिस के बाहर हुए फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए मयंक सिंह ने कहा कि झारखंड में रेलवे, रोड, सिविल कंस्ट्रक्शन, कोयला, रैक लोडिंग, क्रशर, बालू, माइनिंग, ट्रांसपोर्टिंग के अलावा अन्य काम करने वाले लोग उनसे याने मयंक सिंह गैंग से संपर्क करें.
मयंक सिंह ने धमकी दी कि झारखंड में काम करने वाली कंपनियों के मालिक से बाद में निपटेंगे, पहले कंपनी में काम करने वाले स्टाफ को ‘यमराज के दरवाजे तक पहुंचाने की व्यवस्था कर देंगे.’