छत्तीसगढ

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई LWE की अहम बैठक…. – NNSP

रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में रायपुर के मेफेयर होटल में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक LWE (Left Wing Extremism) की स्थिति की समीक्षा और आगे की रणनीति तय करने के लिए आयोजित की गई. बैठक में कई राज्यों के अधिकारी, सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारी और केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में बस्तर सहित अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास के रोडमैप पर चर्चा हुई. नक्सल कार्रवाई में तेजी लाने इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन को मजबूती देने और राज्यों की सीमाओं पर सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर भी अहम निर्णय लिए गए. गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक में नक्सलियों की सप्लाई चेन को तोड़ने, उनके शीर्ष नेताओं की घेराबंदी करने और कोर एरिया में नए सुरक्षा कैंप स्थापित करने पर जोर दिया. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संबंधित राज्य आपसी समन्वय बनाकर कार्रवाई करें.

बैठक में नक्सलियों के साथ शांति वार्ता पर भी चर्चा की गई. वहीं इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की साय सरकार की नक्सल उन्मूलन के प्रयासों की तारीफ की. बैठक समाप्त होने के बाद अमित शाह मेफेयर होटल से रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए और दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

LWE की बैठक को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि LWE के पुराने कामों की समीक्षा की गई है. पुराने कामों की विस्तृत चर्चा की गई. क्या-क्या काम किया गया, उस पर रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई. आने वाले दिनों में तीव्रता के साथ काम शुरू होगा. प्रदेश लाल आतंक से मुक्त होगा. जहां जरूरत होगी वहां कैंप लगाया जाएगा. गांव-गांव में राशन कार्ड, आधार कार्ड बनाया जा रहा है. सोलर पैनल पर बच्चे लेट कर मोबाइल देख रहे हैं. अमित शाह को दंतेश्वरी मइया ने आशीर्वाद दिया है. राष्ट्रपति और अन्य देशों के राजदूत भी आएंगे. कमांडर्स के साथ गृहमंत्री की मुलाकात हुई.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा नक्सलियों को भाई कहे जाने पर कसा तंज. पूर्व मुख्यमंत्री के सवाल पर पलटवार करते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सरेंडर करने वाले हमारे भाई हैं, गलत सोच रहे हैं. मुख्यधारा में आना चाहेंगे तो वो हमारे भाई हैं. केंद्रीय गृहमंत्री ने सभी लोगों से अपील भी की है. हाथ जोड़कर सभी से विनती करते हैं कि सभी मुख्यधारा में आएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button