बाइक सवार को कार ने कई किलोमीटर तक घसीटा, गुस्साई भीड़ ने चालक को पीटा; VIP रोड पर पलटी कार, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल…. – NNSP

रायपुर. राजधानी रायपुर में दो अलग-अलग हादसे हुए हैं. पंडरी इलाके में नशे में धुत्त कार चालक ने बाइक को टक्कर मारी और कई किलोमीटर बाइक को घसीटा. भागने की नियत से कार चालक ने तेलीबांधा इलाके में भी राहगीरों को रौंदा. आक्रोशित भीड़ ने पुराना धमतरी रोड पर कार चालक को रोककर उसकी जमकर पिटाई. वहीं माना थाना में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कार चालक को गंभीर चोटें आई है.
राजधानी में रविवार रात करीब 11:30 बजे पंडरी इलाके में पीडब्ल्यूडी ओवरब्रिज के नीचे एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक कार के पहियों में फंस गई और कई किलोमीटर तक घिसटती रही. कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और तेज रफ्तार में केनाल रोड, राजेंद्र नगर, लालपुर फ्लाईओवर, शीतला मंदिर होते हुए डूमरतराई तक पहुंच गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक के घसीटने से लगातार चिंगारियां निकल रही थी और बड़ी संख्या में युवक बाइक पर उसका पीछा कर रहे थे. डूमरतराई पहुंचकर कार अनियंत्रित होकर पलट गई. स्थानीय युवकों ने पुलिस की मदद से पलटी कार को सीधा किया और यातायात सामान्य कराया.
कार चला रहे व्यक्ति की पहचान विनय अग्रवाल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद गुस्साए बाइक सवार और उसके साथियों ने कार चालक को दौड़ाया और डूमरतराई में कार पलटने पर ड्राइवर की पिटाई की. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर घटना की जांच कर रही है. हादसे से क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा.
बेकाबू कार हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल
माना थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कार चालक को गंभीर चोटें आई है. उसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ. एक सफेद रंग की कार माना एयरपोर्ट की ओर से आ रही थी, अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे कार पलट गई. कार की रफ्तार काफी तेज थी. बताया जा रहा है कि चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह दुर्घटना घटी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार ने पहले सड़क किनारे लगे डिवाइडर को टक्कर मारी, जिसके बाद वह कई बार पलटती हुई सड़क के एक किनारे जा गिरी. कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण था. हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल चालक को बाहर निकाला.
तेज रफ्तार, झपकी या मोबाइल का उपयोग हो सकता है हादसे का कारण
घटना की जानकारी मिलते ही माना थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने सबसे पहले ट्रैफिक को नियंत्रित किया और फिर घायल चालक को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कार चालक को सिर और छाती में गंभीर चोटें आई है. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि चालक की लापरवाही, तेज रफ्तार और संभावित नींद की झपकी या मोबाइल फोन का उपयोग हादसे की वजह हो सकती है. हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से की ये मांगें
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि माना क्षेत्र में स्पीड कंट्रोल के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाया जाए, ट्रैफिक पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए और स्पीड ब्रेकर की संख्या बढ़ाई जाए. इसके अलावा सड़क किनारे स्पष्ट संकेतक लगाए जाने की भी आवश्यकता बताई गई है, ताकि चालकों को सतर्क किया जा सके.