Blast in Afghanistan: काबुल में सैन्य हवाईअड्डे पर जोरदार धमाका, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
नई दिल्ली, 01 जनवरी। Blast in Afghanistan : नए साल के पहले दिन ही अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में धमाका हुआ है। राजधानी काबुल के सैन्य हवाई अड्डे के बाहर जोरदार धमाका हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक टोलो न्यूज ने बताया कि रविवार को सैन्य हवाई अड्डे पर विस्फोट हुआ। तालिबान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने बताया कि आज सुबह काबुल सैन्य हवाई अड्डे के बाहर एक विस्फोट हुआ, इस धमाके में हमारे कई नागरिक मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं।
28 दिसंबर को तखार प्रांत में हुआ था Blast
ताकोर ने इस धमाके में हुए हताहतों की संख्या का खुलासा नहीं किया लेकिन ये जरूर बताया कि इस घटना में उनके कई नागरिकों की मौत हुई है।इसके पहले अफगानिस्तान में बुधवार (28 दिसंबर) को उत्तरी तखार प्रांत की राजधानी तालुकान शहर में हुए एक विस्फोट हुआ था जिसमें चार लोगों के घायल हुए थे। उसके तीन दिन बाद एक बार फिर काबुल के ऑर्मी एयरपोर्ट पर ये धमाका हुआ है।
12 नवंबर को भी हुआ था काबुल के चीनी होटल पर हमला
इसके पहले 12 नवंबर को अफगानिस्तान में हमलावरों (Attackers) ने काबुल के चीनी होटल (Chinese Hotel) में घुसकर फायरिंग (Firing) की थी। इस हमले में 3 लोगों की मौत हुई थी जबकि 18 लोग घायल हो गए थे। इस हमले की जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 3 हमलावरों को ढेर कर दिया था। हालांकि पिछले साल से अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के सत्ता में वापसी के बाद से उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा में सुधार का दावा किया है, लेकिन अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से भी देश में धमाके, विस्फोट और गोलीबारी होती रही है।