बस्तर पंडुम 2025 : जहां आती थी गोलियों की आवाज, वहां अब बज रही स्कूल की घंटियां : सीएम साय – NNSP

दंतेवाड़ा
बस्तर पंडुम 2025 का आज समापन होने जा रहा है. दंतेवाड़ा में 1 अप्रैल से संभाग स्तरीय प्रतियोगिता जारी है. समापन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल हुए हैं. सीएम साय ने प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्र और महाष्ठमी की शुभकामनाए दी. उन्होने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मां दंतेश्वरी का दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की है. इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर 2026 मार्च तक नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प दोहराया है.
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारा सौभाग्य है की हम डबल इंजन की सरकार से विकास कर रहे है. गृहमंत्री अमित शाह ने पूरे देश में नक्सलवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया है. अमित शाह के मार्गदर्शन और आत्मविश्वास से हमारे जवान नक्सलवाद के विरुद्ध मुंहतोड़ लड़ाई लड़ रहे हैं. हमारा बस्तर स्वर्ग है और हमारा पुराना समय आएगा. जहां देश और दुनिया से लोग आएंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर पंडुम महोत्सव का आज समापन समारोह है. इस कार्यक्रम को ब्लॉक स्तर से शुरू कर संभाग स्तर तक आयोजित किया गया है. इस 45 दिनों के महोत्सव में हमारे 6 राज्यों से लोगों ने हिस्सा लिया है. जिसमें उड़ीसा, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और मध्यप्रदेश जैसे राज्य शामिल हुए हैं. बस्तर ओलंपिक के बाद अब बस्तर पंडुम में जिस तरीके से आदिवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. उससे साफ है कि बस्तरवासी अब नक्सलवाद से मुक्त होना चाहते हैं और विकास की गति में हिस्सा बनना चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार समूचे क्षेत्र में विकास कर रही है.
सीएम ने कहा कि अमित शाह के आशीर्वाद से आज बस्तर के उन इलाको में जाना संभव है, जहां कभी नक्सवलाद का कब्जा था. अब पूरे प्रदेश में कोने-कोने तक स्कूल पर अस्पताल खोले जा रहे हैं. हम बंद पड़े स्कूलों को अब खोल रहे हैं, नियत नेल्लनार योजना से 100 गांव को विकसित किए हैं, पहले जहां गोलियों की आवाज आती थी, आज वहां स्कूल के घंटियों की आवाज सुनाई देती है. मैं सभी को बधाई देता हूं.
हर गांव तक विकास पहुंचाना हमारा संकल्प : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पूरे देश से आतंकवाद को समाप्त करने वाले और 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने वाले लौह पुरुष अमित शाह का स्वागत करता हूं. आदिवासी समाज से आये हमारे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का स्वागत करता हूं. बस्तर पंडुम के समापन समारोह और बस्तर की संस्कृति को जानने अमित शाह आए हैं. पूरे बस्तर के सात जिलों में यह महोत्सव हुआ है. इस आयोजन में सारा बस्तर एक साथ नजर आ रहा है. आज का यह कार्यक्रम पूरी दुनिया में विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है, जिसके लिए हृदय से आभार है. बस्तर के कई गांव आज भी ऐसे रह गए हैं. जहां पहुंचना शेष है. हमारा संकल्प है कि बस्तर के हर गांव तक विकास पहुंचा कर रहेंगे. बस्तर के गांव-गांव तक बिजली, पानी समेत सभी आव्यश्यक वस्तु पहुंचकर रहेंगे.
डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि पवित्र चैत्र नवरात्र के अष्टमी तिथि पर आज दंतेवाड़ा में देश के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ मां दंतेश्वरी के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की.
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव, विजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, केदार कश्यप, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा उपस्थित रहे.