छत्तीसगढ
क्रमोन्नति/समयमान के लिए आवेदन जमा किया गया – NNSP
रायपुर
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीयो और शिक्षक साथियों ने क्रमोन्नति /समयमान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर और जिला पंचायत रायपुर में आवेदन जमा किया ।
आवेदन जमा करने वालों छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला,योगेश ठाकुर, सुखनंदन साहू,,जीतेन्द्र मिश्रा,अंजुम शेख,टिकेश्वरी साहू, अतुल शर्मा,सीएल साहू, हरीश दीवान,मनोज मुछावड, इन्द्रजीत वर्मा, राजेंद्र शर्मा, प्रफुल्ल मांझी,मेघराज साहू,संतोष सोनवानी,टेक राम कंवर, अरूण वर्मा, श्रुति सिन्हा,सुरेश सिदार, चद्रपाल साहू,सतीश निषाद, भारत नेताम,गहलोत मैडम सहित जिला व ब्लॉक पदाधिकारी सहित सैकड़ों शिक्षको ने आवेदन जमा किया।