छत्तीसगढ

गेमिंग एप के जरिए 17 लाख की ऑनलाइन ठगी, शिक्षिका महिला को शातिर ठग ने बनाया शिकार

रायपुर। गोबरा नवापारा क्षेत्र में एक शातिर ठग ने गेमिंग एप के जरिए शिक्षिका महिला से 17 लाख 11 हजार 408 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता ज्योति तेजवानी (53 वर्ष), जो गंज रोड गोबरा नवापारा की निवासी हैं, 5 नवंबर 2024 की रात करीब 8:15 बजे टेलीग्राम पर एक लिंक के माध्यम से शातिर ठग के संपर्क में आईं। आरोपी ने खुद को Heizberg Diamonds का संचालक बताते हुए उन्हें गेमिंग एप के जरिए लाभ दिलाने का झांसा दिया। इस बहाने उसने महिला से अलग-अलग बैंक खाता नंबर और यूपीआई के माध्यम से कुल 17 लाख 11 हजार 408 रुपये जमा कराए। बाद में महिला को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले में थाना गोबरा नवापारा ने महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी हुई है। इस मामले में पुलिस ने सभी संबंधित बैंक और यूपीआई विवरणों की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहते हुए इस तरह की ऑनलाइन ठगी से बचने की सलाह दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button