मैजिक वूमेन ऐप्स से लडक़ी की आवाज में बिछाया जाल फिर हड़पे 20 लाख
बिलासपुर । फेसबुक पर लडक़ी की फोटो और फर्जी आईड़ी बनाकर लोगों को प्रेमजाल में फांसने के बाद आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का साइबर पुलिस टीम ने किया भंडा- फोड़ा है। पकड़े गए आरोपी फर्जी आईडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे। प्रेम जाल में फंसाने के बाद अपनी जरूरतों को पूरा करने क्यूआर कोड़ से ठगी को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपी मैजिक वूमेन एप्स के जरिये लोगों को फंसाने के लिए मैजिक वोमेन एप्पलीकेशन से लडक़ी की आवाज में बातचीत करने के बाद अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते है। आरोपियों ने दोस्ती कर 20,29,199 रूपयों की ठगी को अंजाम दिया है।आज बिलसगुड़ी में पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस से मिली जानकारी अनुसार जांजगीर चांपा थाना पाली निवासी मुरली पटेल ने थाना पहुंचकर अपराध दर्ज कराया कि हाल फिलहाल केन्द्रीय विद्यालय के सामने रेलवे कालोनी में निवास करता है।आरोपियों ने फेसबुक पर लडक़ी के नाम से फर्जी आईडी बनाया है।और लोगो को फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजकर ठगी को अंजाम दिया है। बातों में फंसाकर छोटी-छोटी जरूरत के लिए क्यूआर को से पैसा मांगते हैं। पीडि़त ने बताया कि आरोपी ने अधिक राशि ठगने के लिये रायगढ़ बुलाया।एक नाबालिक लडक़ी से मिलाकर विश्वास में लिया। पैसा देने से जब मना किया तो लडक़ी ने आत्म-हत्या की कहानी बनाकर सुसाईड नोट भेजा। साथ ही पुलिस कार्यवाही की धमकी दी। इसके बाद बदनामी से बचने के लिए लडक़ी को अलग अलग जगह जाकर कुल 2029199 से अदिक रूपया दिया।
टीम का किया गया गठन
पीड़़ित की शिकायत को गंभीरता से लिया गया। बीएनएस की धारा 318(4), 3(5)के तहत् अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। छानबीन के दौरान जानकारी मिली कि प्रकरण में लोकल नम्बरों से ठगी की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर आरोपियों को पकडऩे टीम का गठन किया गया। ठगी की रकम प्राप्त करने में उपयोग किये गये बैंक खातों को तकनीकी जानकारी के आधार पर खंगाला गया। जानकारी मिली कि आरोपी रायगढ़ में कही छिपे हैं।
पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
पुलिस कप्तान के आदेश पर टीम को तत्काल रायगढ़ के लिए रवाना किया गया। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की कार्रवाई की गयी। आरोपियों ने जुर्म भी कबूल किया। आरोपियों से लैपटॉप, मोबाईल और ठगी के रकम से खरिदे गये घरेलू सामान समेत सोने-चांदी के जेवरात को बरामद किया गया।
आरोपियों का नाम और ठिकाना
1. प्रितम महंत पिता स्व. सुबेचंद महंत उम्र 26 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 9 जकेला थाना जूटमीट रायगढ़
2. कामेष साव पिता कार्तिक राम साव उम्र 24 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 7 रामनगर कोडातराई थाना जूटमीट रायगढ़।
3. हेमसागर पटेल उर्फ डिकेष पिता खगेष्वर पटेल उम्र 22 वर्श निवासी वार्ड क्र.04 जकेला थाना पुसौर रायगढ़।