छत्तीसगढ

जवानों की आंख में मिर्च पाउडर डालने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जगदलपुर ।   दंतेवाड़ा जेल से पेशी के बाद वापस जगदलपुर ला रहे आरोपियों ने पुलिस जवानों के आँख में मिर्च पाउडर डाल फरार हो गए थे, इस घटना में एक आरोपी तो गिरफ्तार हो गया, लेकिन दूसरे की अबतक तलाश जारी है, वही पकड़े गए आरोपी को केंद्रीय जेल जगदलपुर में भेज दिया गया। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि 23 सितम्बर को दन्तेवाड़ा कोर्ट पेशी ले जाने के लिए केन्द्रीय जेल जगदलपुर से बाईक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस वाहन से दन्तेवाड़ा कोर्ट पेशी ले जाया गया था, कोर्ट पेशी के बाद पुलिस वाहन से वापस आते समय बाईक चोर गिरोह के सरगना समीर खान और उसके सगे भाई अनाश खान ने वाहन में उनके साथ बैठे पुलिस गार्ड प्रधान आरक्षक संतोष कुमार कश्यप, आरक्षक रूपेश मरकाम, आरक्षक चन्द्रेश्वर राम पैकरा, आरक्षक मुकेश कुमार जांगडे़ की आँखों में अचानक से मिर्ची पाउडर डालकर उन पर हमला कर दिया और पुलिस वाहन के दरवाजा को लात से तोड़कर दोनों भाई वाहन से कुदकर भाग निकले।

कन्ट्रोल के माध्यम से सूचना मिलने पर दोनों आरोपीयों को पकड़ने थाना प्रभारी परपा, बोधघाट, रक्षित निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस पार्टी एवं आस-पास के थानों से बल को बुलाकर आरोपियों के भागने वाली इलाकों को घेराबंदी किया गया, जिनमें से पुलिस की तत्परता से समीर खान को पकड़ लिया गया, लेकिन अन्धेरे का फायदा उठाकर समीर खान का भाई अनाश खान भागने में सफल रहा, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। दोनों आरोपीयों के विरूद्ध धारा 262, 221, 121 (1), 324 (3) बीएनएस का मामला दर्ज किया गया। पकड़े गये गिरोह के सरगना समीर खान को पुनः रिमाण्ड लेकर केन्द्रीय जेल जगदलपुर भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button