छत्तीसगढ
छत्तीसगढ़-रायपुर के तालाब में डूबे दो मासूम, बाहर मिला यूनिफॉर्म और जूता
रायपुर.
राजधानी रायपुर में तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों नहाये गए हुए थे। इस दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए, जिससे डूबने से मौत हो गई। पूरा मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अपना गार्ड तालाब का है। जानकारी के अनुसार, दोनों मासूम नहाये गए हुए थे। इसमें से एक बच्चे का उम्र आठ साल और एक का उम्र दस साल है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। दोनों बच्चे के यूनिफॉर्म और जूता तालाब के बाहर मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास इलाके के लोगों की भीड़ जुट गई है। दोनों बच्चों के शवों को तालाब से निकालकर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है।