ट्रेन में यात्री के ट्रॉली बैग से निकला 9 लाख का गांजा – NNSP
बिलासपुर । रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे न सिर्फ सफर के दौरान यात्रियों एवं उनके सामनों व रेल संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करती है बल्कि ऑपरेशन अमानत, ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते, ऑपरेशन यात्री सुरक्षा, ऑपरेशन उपलब्ध, ऑपरेशन नारकोस जैसे अभियान के द्वारा सामाजिक कार्यों में भी अपनी भूमिका निभाती है । इसी कड़ी में दिनांक 15 नवंबर को आरपीएफ,अपराध गुप्तचर शाखा, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर द्वारा प्री -इलेक्शन सीजर (महाराष्ट्र, झारखण्ड) के मद्देनजर अपराध गुप्तचर शाखा नागपुर प्रभारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक ए. पी. पवार, आरक्षक विकास पटले, आरक्षक सुधाकर बोरकर गोंदिया से नागपुर के लिए गाड़ी संख्या :-12843 पूरी अहमदाबाद एक्सप्रेस में गुप्त निगरानी व उक्त अभियान में तैनात थे । इसी दरम्यान उक्त गाड़ी के ्र/2 कोच के सीट नं. 05 पर 02 व्यक्ति के पास दो ट्रॉली बैग, 02 पिट्टू बैग एवं 01 थैला कुल 05 नग पाया गया । जिसके बारे में पूछताछ करने पर उन्होंने गांजा पलासा से नंदुरा ले जाना स्वीकार किया तथा मादक पदार्थ होने की पुस्टि हुई । इसकी सुचना मण्डल सुरक्षा आयुक्त नागपुर को देकर प्रभारी निरिक्षक भंडारा, सीआईबी गोंदिया एवम मण्डल सीजर टीम का सहयोग लेकर अपराध गुप्तचर शाखा नागपुर के उप निरीक्षक अमित प्रकाश पवार द्वारा एन.डी.पी.एस. नियमानुसार जप्ती कार्यवाही नायब तहसीलदार मोहाड़ी के समक्ष जप्ती कार्यवाही की गई । इस कार्यवाही में उक्त दोनों व्यक्तियों से कुल-46.350 किलो ग्राम गांजा जिसकी अंदाजन किंमत-927000/आंकी गई हैं, की बरामदगी की गई । उक्त कार्यवाही उपरांत जप्त सुधा सम्पति एवम आरोपी सहित अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द किया गया हैं ।